जगदलपुर। तेलंगाना में माओवादी संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। पहली बार बड़ी संख्या में संगठन के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े माओवादियों ने एक साथ हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण किया। तेलंगाना के डीजीपी शिवधर रेड्डी के सामने कुल 37 माओवादी अपने हथियारों के साथ आए।
कौन-कौन शामिल हैं?
सरेंडर करने वालों में प्रमुख नाम हैं:
-
कोय्यादा सम्बैया उर्फ आजाद
-
अप्पासी नारायण उर्फ रमेश
-
दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य मूचाकी सोमडा उर्फ एर्रा
एर्रा को लंबे समय से हिड़मा के सबसे भरोसेमंद साथियों में गिना जाता था।
इस सूची में शामिल हैं:
-
3 स्टेट कमेटी सदस्य
-
3 डिवीजनल कमेटी सदस्य
-
9 एरिया कमेटी मेंबर
-
22 पार्टी कमेटी सदस्य
इन सभी पर कुल 1,40,05,000 रुपए का इनाम घोषित था, जो तेलंगाना–दक्षिण बस्तर बेल्ट में संगठन की सक्रियता को दर्शाता है।
हथियार और मजबूती
सरेंडर करने वाले अपने साथ एक AK-47, दो SLR, चार 303 रायफल सहित अन्य हथियार लेकर आए।
सरेंडर की वजह
आजाद ने इस अवसर पर खुलकर कहा कि वे लंबे समय से मुख्यधारा में लौटना चाहते थे और संगठन को इसकी जानकारी देकर ही आए हैं।
Author: Deepak Mittal









