बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: 9 महिला समेत 51 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 66 लाख का था इनाम घोषित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: 9 महिला समेत 51 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 66 लाख का था इनाम घोषित

सरकार की ‘पूना नारगेम’ योजना और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कंपनी नंबर-01 के पीपीसीएम सहित कई इनामी नक्सलियों ने थामा मुख्यधारा का दामन; पुलिस ने दी 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार की ‘पूना नारगेम’ योजना और नक्सली पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर कुल 51 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जबकि 20 नक्सलियों पर कुल 66 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें से कंपनी नंबर 01 के पीपीसीएम और 8 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल हैं।


🚩 आत्मसमर्पण से पुलिस को मिली बड़ी सफलता

यह आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस लाइन में किया गया, जहां सीआरपीएफ डीआईजी बी.एस. नेगीपुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादवअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्कडीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस अधिकारियों ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की और उन्हें मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया।


🔥 कई हिंसक वारदातों में शामिल रहे थे नक्सली

पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।
बीजापुर पुलिस ने बताया कि इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण से इलाके में शांति बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा है।


📊 अब तक 2025 में 461 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके

बीजापुर जिले में वर्ष 2025 के दौरान अब तक कुल 461 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 485 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 138 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
पुलिस ने कहा कि यह आंकड़ा बताता है कि सरकारी योजनाओं और सुरक्षा अभियानों का असर अब जमीन पर दिखाई देने लगा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment