बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। बुधवार से शुरू हुई मुठभेड़ लगभग 20 घंटे तक चली, जिसमें सुरक्षा बलों ने 18 इनामी नक्सलियों को मार गिराया। इन सभी पर कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
हालांकि इस भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 3 जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि 2 जवान घायल हैं, जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने AK-47, LMG .303 रायफल, ऑटोमैटिक हथियारों समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह हाल के वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
अब तक 18 में से 16 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जबकि 2 शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मारे गए नक्सलियों में 9 पुरुष और 9 महिला माओवादी शामिल हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120449
Total views : 8120761