स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा कदम: बालोद जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद, 21 अगस्त 2025
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बालोद जिला चिकित्सालय में ₹4.49 करोड़ की लागत से स्थापित अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के पश्चात फीता काटकर इस सुविधा का उद्घाटन किया।

मंत्री जायसवाल ने इसे बालोद जिले एवं आस-पास के अंचलों के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की सौगात बताया और जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं।

स्वास्थ्य सुविधा में नई क्रांति

सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत से अब सिर की चोट, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, हृदय रोग, फेफड़ों के संक्रमण, कैंसर, पेट दर्द, पथरी, ट्यूमर और आंत संबंधी रोगों की सटीक जांच जिला स्तर पर ही संभव होगी। इससे मरीजों को रायपुर या अन्य बड़े अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

अत्याधुनिक उपकरण और बेहतर व्यवस्था

स्वास्थ्य मंत्री ने सीटी स्कैन कक्ष का अवलोकन करते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन और सपोर्ट स्टाफ से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

उपस्थित रहे कई जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, डौण्डीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अस्पताल स्टाफ मौजूद थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment