राज्य सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया ।सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर
1. रीना बाबा साहेब कंगाले (IAS-2003)
वर्तमान पद: सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति
अतिरिक्त प्रभार: सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख
2. अविनाश चम्पावत (IAS-2003)
नवीन पदस्थापना: सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
अतिरिक्त प्रभार: सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग
पूर्व प्रभार: सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन से मुक्त
3. रितेश कुमार अग्रवाल (IAS-2012)
नवीन पदस्थापना: प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन
पद को IAS प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया
4. प्रभात मलिक (IAS-2015)
संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
शेष सभी प्रभार यथावत
5. रवि मित्तल (IAS-2016)
नवीन पदस्थापना: संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय
अतिरिक्त प्रभार: आयुक्त, जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद
6. जयश्री जैन (IAS-2016)
नवीन पदस्थापना: उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
पूर्व पद: मिशन संचालक, SRLM व संचालक, SBM (ग्रामीण) से मुक्त
7. दीपक कुमार अग्रवाल (IAS-2016)
अतिरिक्त प्रभार: सचिव, लोक आयोग
वर्तमान प्रभार: नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन
8. पद्मिनी भोई साहू (IAS-2016)
नवीन पदस्थापना: संचालक, कोष एवं लेखा
अतिरिक्त प्रभार: संचालक, पेंशन व पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं
9.हिना अनिमेष नेताम (IAS-2016)
नवीन पदस्थापना: संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
इस पद को वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया
जगदीश सोनकर (IAS-2013) इस प्रभार से मुक्त
10. अश्वनी देवांगन (IAS-2018)
नवीन पदस्थापना: मिशन संचालक, SRLM
अतिरिक्त प्रभार: संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
