बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री
टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और विस्फोटक बरामद—नैमेड़ थाना की बड़ी सफलता; दूसरी ओर गृहमंत्री ने पुनर्वास केंद्र में युवाओं की मांगे सुनी
बीजापुर। थाना नैमेड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस कार्रवाई को जिले में सक्रिय नक्सली गतिविधियों पर बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सुकमा में गृहमंत्री विजय शर्मा की सक्रिय पहल
इधर सुकमा में नक्सलियों के सरेंडर के बाद राज्य सरकार भी पुनर्वास को लेकर तेजी से कदम बढ़ा रही है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा में सरेंडर किए गए युवाओं से मुलाकात की और उनके पुनर्वास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की।
गृहमंत्री ने सरेंडर किए युवाओं के—
-
आधार कार्ड
-
राशन कार्ड
-
आयुष्मान कार्ड
बनवाने के लिए स्वयं आवेदन भरवाए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जल्द से जल्द मेडिकल कैंप लगाया जाए।
22 नवंबर को गृहमंत्री शर्मा सुकमा स्थित पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे युवाओं के साथ चौपाल लगाई और उनकी समस्याएं सुनीं। युवाओं ने प्रशिक्षण, रोजगार और भविष्य की योजनाओं को लेकर अपनी बात उनके सामने रखी।
गृहमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके बेहतर भविष्य और पुनर्वास के लिए हर संभव मदद देगी।
Author: Deepak Mittal









