डौंडीलोहारा को बड़ी सौगात: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 32.20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डौंडीलोहारा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर पंचायत क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात देते हुए 32 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने PM स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए और उन्हें स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कई नई घोषणाएँ — नगर और ग्रामीण विकास को नया आयाम

उपमुख्यमंत्री साव ने डौंडीलोहारा और आसपास के क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय घोषणाएँ कीं—

  • नगर विकास के लिए – 3 करोड़ रुपये

  • मुक्तिधाम निर्माण (डौंडीलोहारा) – 30 लाख रुपये

  • डौंडी क्षेत्र के विकास के लिए – 2 करोड़ रुपये

  • डौंडी मुक्तिधाम निर्माण – 20 लाख रुपये

  • चिखलाकशा में विकास कार्यों हेतु – 2 करोड़ रुपये

  • दल्लीराजहरा के लिए – 3 करोड़ रुपये

इन घोषणाओं से क्षेत्र के आधारभूत ढांचे और नगर विकास में तेजी आने की उम्मीद है।

बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि हुए शामिल

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ नेता राकेश यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय, बालोद पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, दल्लीराजहरा नपाध्यक्ष तोरण लाल साहू, जनपद अध्यक्ष कांति प्रकाश सोनबरसा, मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, सहित पार्षदगण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संतुलित विकास ही सरकार की प्राथमिकता: उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य गांव और नगर के संतुलित एवं सतत विकास को प्राथमिकता देना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है, वे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण होंगे और इसका सीधा लाभ नागरिकों को मिलेगा।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास योजनाओं से क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांगें पूरी होंगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment