डेटा लीक का बड़ा खुलासा: 14 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड लीक, तुरंत बदलें अपने अकाउंट की सेटिंग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली: अगर आप जीमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, नेटफ्लिक्स या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। हाल ही में 14.9 करोड़ यूनिक यूजर आईडी और लॉगइन पासवर्ड लीक होने का बड़ा मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा डेटा बिना किसी सुरक्षा और पासवर्ड के ऑनलाइन उपलब्ध था। इस खुलासे की जानकारी WIRED की रिपोर्ट में दी गई है।

जाने-माने साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट जेरिमाया फाउलर (Jeremiah Fowler) ने इस असुरक्षित डेटाबेस का पता लगाया है। फाउलर के मुताबिक, लीक हुआ यह डेटा लगभग हर बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा हुआ है, जिससे करोड़ों यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

इन प्लेटफॉर्म्स के अकाउंट हुए प्रभावित

रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया ऐप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, X (पहले ट्विटर) और कुछ डेटिंग ऐप्स के अकाउंट्स शामिल हैं। वहीं स्ट्रीमिंग और एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में Netflix, HBO Max, Disney Plus और Roblox के लॉगइन डिटेल्स भी लीक हुई हैं।

ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स का हाल

  • करीब 4.8 करोड़ जीमेल अकाउंट्स

  • 40 लाख याहू अकाउंट्स

  • 15 लाख आउटलुक अकाउंट्स

सोशल मीडिया में—

  • 1.7 करोड़ फेसबुक अकाउंट्स

  • 65 लाख इंस्टाग्राम अकाउंट्स

  • 7.8 लाख टिकटॉक अकाउंट्स

एंटरटेनमेंट और अन्य अकाउंट्स

एंटरटेनमेंट सेगमेंट में करीब 34 लाख नेटफ्लिक्स अकाउंट्स के लॉगइन और पासवर्ड लीक हुए हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल और सरकारी श्रेणी से जुड़े लगभग 4.2 लाख अकाउंट्स की डिटेल्स भी इस डेटा में शामिल बताई जा रही हैं।

कैसे हुआ डेटा लीक?

जेरिमाया फाउलर के अनुसार, यह डेटाबेस इन्फोस्टीलर (Infostealer) नाम के खतरनाक मैलवेयर के जरिए तैयार किया गया। यह मैलवेयर चुपचाप डिवाइस में घुसकर यूजर की लॉगइन डिटेल्स और संवेदनशील जानकारी चोरी कर लेता है और उसे क्लाउड सर्वर पर स्टोर कर देता है।

पासवर्ड लीक होने पर क्या करें?

साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे मामलों में तुरंत सावधानी बरतना बेहद जरूरी है—

  • हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें

  • पासवर्ड में कम से कम 12–16 कैरेक्टर रखें

  • सभी अकाउंट्स पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) जरूर एक्टिव करें

  • संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि समय रहते सावधानी बरतने से अकाउंट हैक होने और वित्तीय नुकसान से बचा जा सकता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment