कालाबाजारी पर बड़ा प्रहार : 403 क्विंटल अवैध धान और वाहन जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर- चांपा।  धान की खरीदी 14 नवंबर से शुरू हुई थी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने अवैध धान की आवक को रोकने के लिए निगरानी दल को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसके परिणामस्वरूप 403 क्विंटल धान जब्त किया गया है।

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि, जांजगीर चांपा में खाद्य विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत जर्वे (सी) में वाहन क्रमांक सीजी 11 एवी 6965 से 120 क्विंटल धान, जिसका वजन 300 बोरी था, जब्त किया। इसके अलावा, एक गोदाम से 283.20 क्विंटल धान, जिसका वजन 708 बोरी था, जब्त किया गया, जिससे कुल 1008 बोरी में 403.20 क्विंटल धान जब्त किया गया, साथ ही वाहन सीजी 11 एवी 6965, जो यादव ब्रदर्स के प्रोपराइटर मणिशंकर यादव के कब्जे में था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment