दुर्ग में मेघ गंगा ग्रुप पर ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई,DMF घोटाले से जुड़े तारों की जांच में मनीष पारख के ठिकानों पर छापा, कारोबारी जगत में हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग में मेघ गंगा ग्रुप पर ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई

DMF घोटाले से जुड़े तारों की जांच में मनीष पारख के ठिकानों पर छापा, कारोबारी जगत में हड़कंप

भिलाई। दुर्ग जिले में बुधवार सुबह एसीबी-इओडब्ल्यू (ACB-EOW) की टीम ने मेघ गंगा ग्रुप के संचालक मनीष पारख के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई डीएमएफ (DMF) घोटाले से जुड़े तारों की जांच के तहत की जा रही है। टीम फिलहाल मौके पर मौजूद है और महत्वपूर्ण दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बारीकी से जांच कर रही है।

DMF घोटाले से जुड़ी बताई जा रही कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी उस जांच का हिस्सा है, जिसमें डीएमएफ फंड के दुरुपयोग और अनियमितता के आरोपों की पड़ताल की जा रही है। जांच एजेंसी को शक है कि मेघ गंगा ग्रुप से जुड़ी कुछ वित्तीय लेन-देन इस घोटाले की कड़ियों से जुड़े हो सकते हैं।

दस्तावेज़ और डिवाइस जब्त

एसीबी-इओडब्ल्यू की टीम ने मनीष पारख के कई ठिकानों से वित्तीय रिकॉर्ड, लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और लैपटॉप, हार्ड डिस्क जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। इन सामग्रियों की जांच से घोटाले से संबंधित अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

विवादों में रहा है पारख का नाम

गौरतलब है कि मनीष पारख का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है। उनके नेहरू नगर स्थित इमेज डायग्नोसिस सेंटर (लाइफ केयर) में एक डॉक्टर पर गर्भवती महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया था।

व्यापारिक जगत में मचा हड़कंप

ACB-EOW की इस कार्रवाई से दुर्ग-भिलाई के कारोबारी और सप्लायर समुदाय में हड़कंप मच गया है। कई व्यापारी अपने वित्तीय दस्तावेजों और पुराने सौदों को लेकर सतर्क हो गए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment