रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दोपहिया वाहन चोरी के मास्टरमाइंड कैलाश नवरंगे को किया गया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कैलाश नवरंगे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रायपुर सहित बलौदाबाजार, महासमुंद और बिलासपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 15 दोपहिया वाहन चोरी किए थे, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है।

बता दें कि, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए हैं। आरोपी कैलाश नवरंगे पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की है। वहीं इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मंदिरहसौद क्षेत्र में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन की बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने अपराध स्वीकार किए।

पुलिस टीम ने आरोपी के पास से चोरी की 15 दोपहिया वाहनों को बरामद किया है और आगे की जांच में जुटी है। इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस थाने की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment