अवैध शराब के खिलाफ ‘चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान’ जारी, आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान के तहत पचपेड़ी पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान 30 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुकुरदीखुर्द में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम के साथ तुरंत दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी जीवन लाल डांडेकर (45 वर्ष), पुत्र मोहम्मद राम, निवासी कुकुरदीखुर्द के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3,000 रुपये है। मौके पर ही शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसे आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पचपेड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नशे से जुड़े अपराधों को रोकना, सामाजिक नुकसान कम करना और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
Author: Deepak Mittal









