ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल के संचालक जांच के घेरे में, 100 से अधिक CRPF जवान तैनात)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा कारोबारियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जानकारी के अनुसार 2 से 3 प्रमुख कारोबारियों के करीब 50 ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने दबिश दी है।
कार्रवाई जिन कारोबारी समूहों पर केंद्रित है, उनमें ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल के संचालक शामिल हैं। आयकर विभाग ने इन कंपनियों से जुड़े जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया है। सुरक्षा को देखते हुए 100 से अधिक CRPF जवानों को इस कार्रवाई में तैनात किया गया है।
2 महीने पहले भी यहां पड़ी थी बड़ी रेड
इससे पहले लगभग दो महीने पहले ED ने रायपुर, बिलासपुर और धमतरी में कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा था।
ED की जांच के अनुसार यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी थी, जिसमें घोटाले के पैसों से बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी खरीदी-बेची गई थी।
उस दौरान रायपुर में रहेजा ग्रुप, और बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के कई स्थानों पर छापेमारी की गई थी। बताया गया कि पूरा मामला वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।
Author: Deepak Mittal










Total views : 8120510