अवैध शराब विक्रेताओं पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी जेल भेजे गए

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरिया: छत्तीसगढ़ शासन की आबकारी सचिव आर. संगीता एवं कोरिया जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम बैकुण्ठपुर से प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सपना सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई की।
ग्राम छोटे साल्ही, थाना बैकुण्ठपुर निवासी मोहरमनिया पति मनिराम के घर से 10 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। वहीं, मोदी पारा बैकुण्ठपुर में शिवराज सिंह आत्मज जगदेव के घर के बाड़ी में छापा मारकर 8 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद की गई।

इसके अलावा ग्राम बसेर, थाना चरचा में मनी सिंह आत्मज जगरनाथ के घर से 9.8 लीटर तथा जानकी पति धौकल सिंह के घर से जरीकिन और बोतलों में भरी 8 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर में प्रस्तुत किया गया, जहां माननीय न्यायाधीश ने आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं नगर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में संचालित शराब दुकानों के ब्रांड, स्टॉक और विक्रय दर की जानकारी अब मोबाइल के प्ले-स्टोर पर उपलब्ध ‘शमन पसंद’ ऐप के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment