जुआ-सट्टा पर धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार
तीन थानों की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए सटोरिए, नकदी व सट्टा सामग्री जब्त
धमतरी। जिले में पुलिस ने जुआ-सट्टा पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग थानों की कार्रवाई में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली, अर्जुनी और भखारा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके कब्जे से नकदी, सट्टा पट्टी, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया।
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई:
रामसगरी तालाब के पास दबिश देकर आरोपी कमलेश यादव पिता चंदू यादव (उम्र 39 वर्ष, निवासी रिसाईपारा, धमतरी) को अंकों के आधार पर रुपए-पैसे का दांव लगाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹750 नकद, एक सट्टा पट्टी और एक डॉट पेन जब्त किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 268/25, धारा 6(क) जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अर्जुनी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़:
थाना अर्जुनी पुलिस ने ग्राम मुजगहन में शिव मंदिर कला मंच के पास दबिश देकर आरोपी विरेंद्र सागरवंशी पिता स्व. तिहारन राम (उम्र 40 वर्ष, निवासी मुजगहन) को मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा। आरोपी से ₹5,000 नकद और ₹6,000 कीमत का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी पर अपराध क्रमांक 155/25, धारा 7(1) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
भखारा पुलिस ने पकड़े चार जुआरी:
ग्राम गातापार के नया तालाब के पास ताशपत्ती से काटपत्ती जुआ खेलते चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से ₹2,640 नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की। अपराध क्रमांक 117/25, धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम:
-
सूर्यकांत धृतलहरे पिता झनकराम लहरे (उम्र 25 वर्ष, निवासी देमार, थाना अर्जुनी)
-
ज्वालामुखी पिता हृदय राम (उम्र 45 वर्ष, निवासी गातापार, थाना भखारा)
-
दुर्गेश कुमार पिता भगतुराम कंवर (उम्र 45 वर्ष, निवासी गातापार, थाना भखारा)
-
दशरूराम निषाद पिता ग्वाल निषाद (उम्र 55 वर्ष, निवासी गातापार, थाना भखारा)
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जुआ-सट्टा गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। सामाजिक अपराधों पर रोकथाम के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
