गुजरात में बड़ा हादसा: भरभराकर ढहा 43 साल पुराना पुल, कई वाहन नदी में गिरे, दो लोगों की गई जान, VIDEO

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गुजरात में एक बड़ा और दुखद हादसा सामने आया है। महिसागर नदी पर बना एक 43 साल पुराना पुल अचानक भरभराकर गिर गया जिससे उस पर से गुजर रहे कई वाहन नदी में जा गिरे। इस दर्दनाक घटना में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है जबकि कई अन्य लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

भारी ट्रैफिक के दौरान ढहा वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल

यह हादसा उस वक्त हुआ जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण पुल पर भारी ट्रैफिक था। अचानक पुल के ढह जाने से कई गाड़ियां जिनमें संभवतः कारें और ट्रक शामिल थे महिसागर नदी में गिर गईं। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर खतरनाक ढंग से लटका हुआ दिखाई दे रहा है जो हादसे की भयावहता को बयां कर रहा है।

 

मौके पर पहुंचा रेस्क्यू दल, राहत कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और अन्य बचाव दल भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। नदी में गिरे वाहनों और उसमें फंसे लोगों को निकालने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

पुल की उम्र और सुरक्षा पर उठे सवाल

यह पुल 43 साल पुराना था और इसके अचानक ढह जाने से पुराने ढांचों की सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बात की जांच की जाएगी कि पुल के ढहने का क्या कारण था – क्या यह संरचनात्मक खराबी थी, रखरखाव में कमी थी या किसी अन्य वजह से हुआ।

 

इस हादसे ने एक बार फिर पुलों और अन्य बुनियादी ढांचों की नियमित जांच और सुरक्षा ऑडिट के महत्व को रेखांकित किया है खासकर उन ढांचों की जो दशकों पुराने हैं और जिन पर भारी ट्रैफिक का दबाव रहता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment