सरगांव में नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण समारोह संपन्न, 139 छात्राओं के चेहरे खिले
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगांव में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण’ का समारोह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक धरमलाल कौशिक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, वहीं विद्यालय की छात्राओं ने करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष, परमानंद साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की अध्यक्ष दविंदर कौर हूरा,मंडल अध्यक्ष सरगांव पोषण यादव, नरेंद्र शर्मा, पंकज वर्मा, हैप्पी हूरा, घनश्याम राजपूत, तरुण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, नवाब खान, विष्णु राजपूत, दुर्गेश वर्मा, रघु ठाकुर,शाला विकास समिति के सदस्यगण, पार्षदगण,पालकगण एवं क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य के.के. राजपूत द्वारा किया गया, जबकि संस्था के सभी स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा।समारोह के दौरान छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बना दिया। तत्पश्चात समारोह की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक द्वारा 139 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।

साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले और वे उत्साह से भरीं रही, जो योजना के उद्देश्य को साकार करती नजर आई।
साइकिल वितरण के बाद मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने संबोधन में कहा कि यह योजना छात्राओं की आत्मनिर्भरता और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि विद्यालय में अब तक के परिणाम अच्छे रहे हैं, किंतु कक्षा दसवीं का परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा। आने वाली परीक्षाओं के लिए छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अभी से बेहतर परिणाम लाने के लिए पूरी मेहनत, लगन से पढ़ाई पर ध्यान दें, ताकि सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले। शिक्षा की गुणवत्ता उच्च से उच्चतर हो और क्षेत्र ऐतिहासिक परिणाम लाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में यह योजना महत्वपूर्ण और कारगर कदम साबित होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू एवं रणजीत सिंह हूरा ने भी छात्राओं की आत्मनिर्भरता हेतु पढ़ाई पर जोर दिया तथा सरकार की इस योजना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं न केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि लड़कियों को सशक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होंगी। समारोह में वितरित साइकिलों से छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Author: Deepak Mittal
