रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने शनिवार को रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में 11.33 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली आधुनिक खेल सुविधाओं का भूमिपूजन किया। इस परियोजना में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक (4.55 करोड़), अंतरराष्ट्रीय मानक का स्विमिंग पूल (4.67 करोड़) और स्केटिंग रिंक (2.11 करोड़) का निर्माण शामिल है।
भूमिपूजन के दौरान “खेल खिलाड़ी जिंदाबाद” के नारों के बीच वित्तमंत्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ की खेल प्रतिभाओं ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, और अब उनके प्रशिक्षण और विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
हर आयु वर्ग के लिए होगी सुविधा
वित्तमंत्री ने जानकारी दी कि नया रनिंग ट्रैक सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि रोजाना मॉर्निंग वॉक और फिटनेस के लिए आने वाले नागरिकों को भी ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। पुराने स्विमिंग पूल की जगह अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनेगा, जिससे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की राह भी खुलेगी। वहीं स्केटिंग रिंक के निर्माण से इस उभरते खेल को भी मंच मिलेगा।
खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील
अपने संबोधन में श्री चौधरी ने कहा:
“खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली का आधार हैं। आज की बदलती जीवनशैली से युवा कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खेलों को जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करना अब आवश्यकता बन गई है।”
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य – तीनों का विकास संभव है। यह सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए ज़रूरी है।
महापौर और अधिकारियों ने जताया आभार
महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि श्री चौधरी की पहल से रायगढ़ में खेल अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने निर्माण कार्यों की तकनीकी जानकारी दी।
खेल एवं योग संघ ने स्टेडियम उन्नयन के लिए वित्तमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सभापति डिग्रीलाल साहू, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसडीएम महेश शर्मा, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, मुक्तिनाथ बबुआ, सरिता जायसवाल, मुकेश जैन, शेख सलीम नियारिया, दिबेश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के दौरान वित्तमंत्री चौधरी ने तीरंदाजी और फुटबॉल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा:
“आपका समर्पण और मेहनत न केवल खेल में आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि यह आपके समग्र व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होगा।”

Author: Deepak Mittal
