अवैध वसूली करने वाले ASI विजय राजपूत(यातायात थाना) पर उचित कार्यवाही करने भीम रेजिमेंट ने दिया एसपी के नाम ज्ञापन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- आज भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के जिला इकाई मुंगेली के तत्वाधान में ASI विजय राजपूत के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मुंगेली को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि ASI विजय राजपूत द्वारा यातायात नियमों का सही से पालन करवाने के बजाय अवैध वसूली किया जाता है।

बड़े छोटे गाड़ियों के चालकों से पैसा लेकर टोकन छोटा पर्ची में चालान करने की शिकायत मिल रही है साथ ही आम नागरिकों से बदतमीजीपूर्वक गाली गलौज करने का मामला भी सामने आ रहा है।


आये दिन ऐसी घटना होती है और लोगों की शिकायत लगातार उन्हें मिल रही है जिसे उनके द्वारा सब ठीक हो जाएगा ऐसा सोच कर कभी ऊपर शिकायत नहीं की गई लेकिन ASI विजय राजपूत द्वारा उनके साथ ही एक दिन रास्ते मे अभद्र व्यवहार किया गया।उन्होंने कहा है कि जब हमारे साथ ही ऐसी घटना घट रही व ऐसा कृत्य किया जा रहा है तो आम नागरिकों की परेशानी समझी जा सकती है ।

अतः पुलिस अधीक्षक मुंगेली से ASI विजय राजपूत को उनके यातायात के पोस्ट से तत्काल हटाने व उचित कार्रवाई करने का निवेदन ज्ञापन के माध्यम से किया गया है ताकि आम नागरिकों एवं यात्रियों को दुर्व्यवहार का सामना न करना पड़े। ASI विजय राजपूत के ऊपर तत्काल उचित से उचित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मुंगेली जिला अध्यक्ष प्रेमचंद कुर्रे ,जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मुंगेली करन आडीले, जिला महासचिव दुर्गा खांडे, शहर अध्यक्ष मुंगेली अजय दिवाकर एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment