रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रक्षिक्षण में गड़बड़ी करने वालों पे सख्त कार्यवाही की मांग
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- भीम आर्मी भारत एकता मिशन छतीसगढ मुंगेली के पदाधिकारियों ने जिला मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव से रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में गड़बड़ी करने वाले सभी शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता की वजह से आज 1 साल से ऊपर हो चुके हैं जिससे परेशान इस मामले के जांच के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षक चैतराम साहू एवं उनके परिवार को आमरण अनशन करने को मजबूर कर दिया। आमरण अनशन के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के भीतर मामले में सलंग्न लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी, परन्तु 10 दिवस बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
और इस बीच मामले में सलंग्न व्यक्तियों के द्वारा शिकायतकर्ता आत्मरक्षा प्रशिक्षक चैतराम साहू को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनके ऊपर किए गए शिकायत को वापस लेने पर दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने अपनी तेज और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले जिला कलेक्टर राहुल देव से इस मामले में प्रशिक्षक चैतराम साहू के मानदेय व प्रशिक्षण राशि मे गड़बड़ी करने वाले समस्त सलंग्न कर्मचारियों/अधिकारियों पे जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।इस अवसर पर मुकेश बंजारे जिला अध्यक्ष भीम आर्मी मुंगेली,अजय डाहिरे
,कुलदीप जांगडे ,लक्ष्मीप्रसाद बंजारा ,नोबिल नवरंग ,योगेन्द्र पात्रे ,करन आडिले ,योगेन्द्र बंजारा आदि उपस्थित रहे।
