धर्मनगरी फिंगेश्वर में विश्व विख्यात बाल योगी विष्णु अरोड़ा जी का भागवत महापुराण कथा आज से

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

December 06, 2024: योगेश राजपूत गरियाबंद – धर्मनगरी फिंगेश्वर में जगत प्रसिद्ध बाल योगी विष्णु अरोड़ा जी का भागवत महापुराण का आयोजन l श्रीवास परिवार की पावन स्मृति में नगर फिंगेश्वर मैं 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक यह आयोजन रखा गया हैl आयोजन को लेकर श्रीवास परिवार के द्वारा नगर के गणमान्य जनों एवं नगर वासियो का संयुक्त बैठक आयोजन कर आयोजन में अपनी सहभागिता एवं सहयोग मार्ग दर्शन लिया गया जिसमें नगर वासियों के द्वारा आयोजन को लेकर बढ़-चढ़कर सहयोग करने एवं आसपास प्रचार प्रसार कर भागवत महापुराण कथा सुनने के लिए आमंत्रित किया गया हैl वही कथा प्रतिदिन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगाl

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment