निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली। विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई ने स्थानीय स्कूलों में अनियमितताओं की शिकायत पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव, प्राथमिक शाला जागताकापा तथा प्राथमिक शाला सोनपुरी का दौरा कर शिक्षा गुणवत्ता से जुड़े विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की।निरीक्षण के दौरान डॉ. मंडलोई ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, 90+ परीक्षा आंकलन, पाठकन पंजी तथा शिक्षक डायरी का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने स्कूली बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में विस्तृत जानकारी ली और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। भटगांव प्राथमिक शाला में चार शिक्षकों में से तीन उपस्थित पाए गए, जबकि पूर्व माध्यमिक शाला में सात शिक्षकों में से केवल तीन मौजूद थे। एक शिक्षक गिरदावरी ड्यूटी पर था, बाकी अवकाश पर बताए गए। इस पर बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों को तत्काल नियमित उपस्थिति का सख्त निर्देश दिया।
वहीं, प्राथमिक शाला सोनपुरी में निरीक्षण के समय स्कूल निर्धारित समय से पहले बंद पाया गया। इस लापरवाही पर प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। डॉ. मंडलोई ने सभी स्कूल प्रबंधनों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निरीक्षण स्थानीय शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Author: Deepak Mittal
