Bengal News – बंगाल में राम मंदिर निर्माण का ऐलान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 बाबरी मस्जिद विवाद के बाद अब BJP नेता ने लगाया पोस्टर, 1 रुपये चंदा देने की अपील

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच धर्म और राजनीति का संग्राम तेज हो गया है। बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा के बाद अब भाजपा नेता ने बिधाननगर में अयोध्या जैसा राम मंदिर बनाने का दावा किया है। बीजेपी नेता और बिधाननगर यूनिट के पूर्व अध्यक्ष संजय पोयरा के नाम से कोलकाता के साल्ट लेक क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं।

चार बीघा भूमि पर राम मंदिर कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव

पोस्टरों में दावा किया गया है कि पूर्वी कोलकाता में चार बीघा जमीन पर एक विशाल राम मंदिर कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसमें—

  • राम मंदिर

  • स्कूल

  • अस्पताल

  • ओल्ड-एज होम

  • महिला सशक्तिकरण केंद्र

जैसी कई जनकल्याणक सुविधाओं के निर्माण का भी उल्लेख है।

राम मंदिर के लिए 1 रुपये चंदा देने की अपील

संजय पोयरा के नाम वाले पोस्टरों में लोगों से केवल 1 रुपये चंदा देने की अपील की गई है।
उनका कहना है कि यह केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक आंदोलन है। उन्होंने दावा किया कि कई लोग पहले ही जमीन, मूर्तियाँ और निर्माण सामग्री दान करने की पेशकश कर चुके हैं।

पोयरा ने कहा कि मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास 26 मार्च (राम नवमी) को किया जाएगा।

बाबरी मस्जिद पोस्टर विवाद के बाद बढ़ा राजनीतिक तापमान

यह पोस्टर उसी समय सामने आए हैं, जब:

  • 6 दिसंबर को TMC के सस्पेंडेड विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मॉडल मस्जिद’ की नींव रखी थी।

  • उसी दिन BJP ने मुर्शिदाबाद के बंजाटिया में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया था।

इससे बंगाल में राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है।

अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

बिधाननगर सिविक अथॉरिटी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि मंदिर निर्माण के लिए किसी आवेदन को मंजूरी मिली है या नहीं।
संजय पोयरा ने प्रस्तावित जमीन की लोकेशन बताने से इनकार करते हुए कहा कि अभी इसका खुलासा करने से अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment