धरती आबा जनभागीदारी अभियान : लाभ संतृप्ति शिविरों में हितग्राहियों को मिल रहा है विभिन्न सौगात

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आमाडूला, मार्रीबंगला, खेरथाडीह, डोकला, गोरकापार में आज आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने की सहभागिता

शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर हितग्राहियों एवं ग्रामीणों ने की शिविर के आयोजन की सराहना

दीपक मितल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़

बालोद, धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी विकासखण्डों के निर्धारित स्थानों में प्रतिदिन आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अनेक सौगात मिल रही है।

इसके अंतर्गत आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मार्रीबंगला, बालोद विकासखण्ड के ग्राम खेरथाडीह, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डोकला एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोरकापार में आयोजित शिविरों में हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

आज आयोजित शिविरों में हितग्राहियों का नया राशन कार्ड बनाने के अलावा आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा शिविरों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवासहीन परिवारों का चिन्हांकन, जनधन खाता, बीमा कव्हरेज, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन, नल कनेक्शन आदि योजनाओं से भी संबंधित विभागों के द्वारा लाभान्वित करने की कार्रवाई की गई।

इसके अलावा शिविर स्थल मेें स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में चिकित्सकों के द्वारा सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच, टीकाकरण के अलावा जनजातीय समाज के लोगों तथा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। आज जिले के सभी पांचों विकासखण्ड के अलग-अलग स्थानों में आयोजित शिविर के माध्यम से शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर जनजातीय समाज के हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित एवं उत्साही नजर आ रहे थे।

डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मार्री बंगला में आयोजित शिविर के माध्यम से अपना आधार कार्ड बनने पर मार्री बंगला निवासी श्रीमती गामिन बाई तथा पेंशन योजना से लाभान्वित होने पर ग्राम कठिया निवासी श्री अर्जुन सिंह तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित श्री शिव प्रसाद सहित जनजातीय समाज के अन्य हितग्राहियों एवं ग्रामीणों ने धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की।


उल्लेखनीय है कि डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मार्री बंगला में आयोजित शिविर में जनजातीय समाज के 72 लोगों का नया राशन कार्ड बनाने के अलावा 07 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 03-03 हितग्राहियों का आधार कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया है। इसी तरह शिविर में सामाजिक पेंशन योजना से 03 हितग्राहियों को तथा वनाधिकार पत्रधारी 02 हितग्राहियों को पशु पालन विभाग के योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

इसी तरह शिविर में 20 लोगों सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच करने के अलावा शिविर में उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ग्राम मार्री बंगला में आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में ग्राम महराजपुर, रानीतराई, पीपरखार ना, खपराभाट, फुलसंुदरी, कुआंगाव, राघोनवागांव, मार्री, गहिरा नवागांव, भरनाभाठ, कठिया, भुरकाभाट, हड़गहन, घीना, गड़ाईनडीह, अहि. नवागांव, डेंगरापार के बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनजातीय समाज के लोग उपस्थित थे।

डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद उपाध्यक्ष  भोलाराम नेताम, जनपद सदस्य  तुलेश्वर हिचामी के अलावा ग्राम पंचायत आमाडुला सहित आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच गण उपस्थित थे। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मार्री बंगला शिविर में एसडीएम शिवनाथ बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  संजय चंदेल, जनसंपर्क अधिकारी  चंद्रेश ठाकुर, तहसीलदार  प्रीतम साहू, शिविर के नोडल अधिकारी  घनश्याम मारकण्डे, ग्राम पंचायत मार्री बंगला के सरपंच श्रीमती हिना साहू, उप सरपंच पवन कुमार सहित शिविर में शामिल अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डोकला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 07 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 02 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड, 28 हितग्राहियों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा 13 हितग्राहियों का श्रम कार्ड बनाया गया है। इसके अलावा शिविर में 06 हितग्राहियों का जनधन एवं खाता बीमा कव्हरेज करने के अलावा शिविर में 20 लोगों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच की गई।

इस तरह से गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डोकला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में कुल 76 हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम खेरथाडीह के लाभ संतृप्ति शिविर में 19 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 08 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड, 31 हितग्राहियों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के अलावा शिविर में उपस्थित 58 लोगों का सिकल सेल एवं एनीमिया जाँच की गई।

इसी तरह से खेरथाडीह आयोजित शिविर में कुल 116 लोगों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला शिविर में 30 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 03 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 01 हितग्राही का जाति प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही का किसान क्रेडिट कार्ड, 06 हितग्राहियों का मनरेगा जाॅब कार्ड बनाने के अलावा 02 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से, प्रधानमंत्री जनधन योजना से 01 हितग्राही, प्रधामनंत्री जीवन बीमा योजना से 02 हितग्राही, सामाजिक पेंशन योजना से 03 हितग्राही, वन धन योजना से 02 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोरकापार के लाभ संतृप्ति शिविर में 16 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 02 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड बनाने के अलावा 02 हितग्राहियों को सामाजिक पेंशन योजना से भी लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में उपस्थित 16 लोगों का सिकलसेल एवं एनीमिया भी जाँच किया गया। इस तरह से गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोरकापार में आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में कुल 41 हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा शिविर में उपस्थित ग्रामीण एवं जनजातीय समाज के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिले आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों में प्रचार रथ के माध्यम से जनजातीय समाज के लोगों को उनके लिए संचालित शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभ लेने की अपील भी की गई। 000

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment