हो जाएं सावधान, मप्र में आज रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, इन जिलों में टूटेगा बारिश का रिकॉर्ड

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Madhya Pradesh ka mausam : मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने में भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है और लगातार होने वाली बारिश अभी परेशानी का सबब बन गई है। बारिश की वजह से बाढ़ का सैलाब आ गया है और राज्य के कई जिले डूबने लगे हैं।

राज्य में दो नए सिस्टम बनने की वजह से बारिश हो रही है और लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मैंने तो अभी बाढ़ और बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।

आज ग्वालियर में होगी भारी बारिश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी ग्वालियर में बारिश पर ब्रेक नहीं लगेगा। लो प्रेशर एरिया, चक्रवात और ट्रफ लाइन मिलकर एक स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है, जिसकी वजह से बारिश हो रही है।

इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों ने ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आज उज्जैन मंदसौर और नीमच में अति भारी बारिश होगी।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजगढ़, सागर,गुना,शिवपुरी, अशोक नगर, रतलाम,शिवपुरी और छतरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश

मध्य प्रदेश के मुरैना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, बैतूल, सीधी, रीवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरगा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, और पांढुर्णा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी।

अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत

मध्य प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से भारी बारिश हो रही है। अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। राज्य में 30 सितम्बर तक ऐसे ही तूफानी बारिश होती रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment