बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार
पिस्टल से दुकानदार की बेटी को मारी गोली, शटर बंद कर लूट की कोशिश—CCTV, तकनीकी ट्रैकिंग और राज्यों में छापेमारी से पकड़ा गया गिरोह
धमतरी। शहर के चर्चित बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड और डकैती प्रयास मामले में धमतरी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 13 मई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे रायपुर रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में दो नकाबपोश बदमाश दाखिल हुए। शटर बंद कर उन्होंने संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल से धमकाया और लूट का प्रयास किया। इसी दौरान आवाज सुनकर पहुंची संचालक की बेटी पर आरोपियों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर दोनों शटर खोलकर फरार हो गए।
घटना के बाद थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 331(8), 109(1), 3(5) BNS एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार खुद मौके पर पहुंचे और तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
तकनीकी विश्लेषण से मिला सुराग, कई राज्यों में छापेमारी
शुरुआती चरण में लगातार सुराग जुटाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। बाद में एसपी की सतत मॉनिटरिंग के बाद प्रकरण का पुनः विश्लेषण कर नई रणनीति बनाई गई।
जांच टीमों ने—
-
दुकान और आसपास लगे सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले
-
संदिग्धों के फोटो/वीडियो सर्कुलेट किए
-
तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग की
-
और मुखबिरों को सक्रिय किया
इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें गोवा (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र) और रायगढ़ (छत्तीसगढ़) रवाना की गईं।
गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक MP में भागने की फिराक में था
मुखबिर सूचना पर गोवा से भिंड (MP) भाग रहे एक आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुंअर सिंह बताया और तीन लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की।
दूसरी टीम ने रायगढ़ से अमरपाल सिंह को पकड़ा। पूछताछ में उसने भी वारदात में शामिल रहने की पुष्टि की।
दोनों ने बताया कि तीनों आरोपी जिला भिंड (मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं और ट्रक ड्राइवर के रूप में फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते-जाते थे। दुकान की रेकी कर उन्होंने पूर्व-योजना के तहत घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद वे लगातार राज्यों में ठिकाने बदलते रहे, मोबाइल बदलते रहे और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की गतिविधियों पर नज़र रखते रहे।
धमतरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई—जप्त हथियार
आरोपी:
-
कुंअर सिंह भदोरिया (31 वर्ष)
निवासी इंगुरी, जिला भिंड (म.प्र.) -
अमरपाल सिंह (30 वर्ष)
निवासी मसूरी लहर, जिला भिंड (म.प्र.)
जप्त मशरूका:
-
01 नग एयर पिस्टल
-
पिस्टल के छर्रे
धमतरी पुलिस की कार्यवाही को सराहना
बरड़िया ज्वेलर्स में हुई गोलीबारी और डकैती प्रयास के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और लगातार प्रयास की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
Author: Deepak Mittal









