आरंगः शासकीय प्राथमिक शाला लोधी पारा आरंग के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को व्यवसायी बृजेश अग्रवाल एवं परिवार की ओर से प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओ को न्यौता भोज कराया गया। भोजन में अंकुरित अनाज चना, मूंग, मूंगफली, केला एवं जलेबी का वितरण किया गया। आज के ही दिन 15 अक्टूबर 1924 को शासकीय प्राथमिक शाला लोधी पारा की स्थापना हुई थी।
100 वर्ष (शताब्दी वर्ष) पूर्ण होने पर उन्होने कक्षा पहली के बच्चों को पेंसिल किट एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को पेन भेट किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक उत्तम कुमार गेंडरे एवं लोचन प्रसाद साहू, शिक्षकगण प्रेम नारायण साहू, प्रतीक शर्मा, लोबरटस कुजूर, लीलामती पटेल, एंजलीना पीटर, नैंसी पीटर, योगिता बरिहा, कामिनी शर्मा, आभा घाटगे, जसप्रीत कौर, रूखमणी साहू आदि उपस्थित थे। संस्था प्रमुख द्वारा अग्रवाल परिवार को न्योता भोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
