राजस्थान के भीलवाड़ा में चल रहे हरित संगम मेले के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब से कोई भी शिक्षक क्लास में मोबाइल लेकर नहीं जाएगा, और ना ही स्कूल के समय में कोई शिक्षक पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल छोड़ सकता है।
मदन दिलावर ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व में जो शिक्षा विभाग ने आदेश दिए गए हैं उसमें प्रगाढ़ता लाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी स्कूलों में मोबाइल बंद करवा दिए हैं। कोई भी शिक्षक पढ़ाते समय मोबाइल नहीं ले जाएगा, क्योंकि स्कूल में मोबाइल ले जाने से मोबाइल की घंटी बजती है, तब शिक्षक और बच्चे दोनों डिस्टर्ब होते हैं।
साथ ही पढ़ाई में व्यवधान आता है। वहीं, स्कूल समय में कोई भी शिक्षक धार्मिक पूजा-पाठ के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेगा। कई बार कोई शिक्षक कहता है- मैं भेरुजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता- मैं बालाजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता है- नमाज पढ़ने जाऊंगा।
मेरा कहना है कि स्कूल समय में यह संभव नहीं है।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120547
Total views : 8120932