बिलासपुर शहरी क्षेत्र के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध,,,DSP ट्रैफिक ने ली ट्रक यूनियन की बैठक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (आई०पी०एस०) द्वारा शहर के मध्य से भारी वाहनों की आवाजाही से वातावरण प्रदूषित होने के साथ संभावित दुर्घटनाओं की आशंका एवं यदा-कदा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी रहती है, इस संबंध मेंपुलिस अधीक्षक महोदय (बिलासपुर) के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर (बिलासपुर) महोदय द्वारा शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिवहन हेतु प्रतिबंध किया गया है।

इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस, बिलासपुर के प्रभारी श्री शिवचरण सिंह परिहार ने बताया कि- शहरी क्षेत्र के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के संबंध में ट्रक यूनियन के पदाधिकारी कि आज बैठक ली गई, ताकि ट्रैकों के संचालन करने वाले एवं वाहन चालकों को उचित जानकारी दी जा सके, बिलासपुर शहर के निरंतर विकास और स्मार्ट सिटी के प्रयोजन के साथ-साथ यातायात के बढ़ते दबाव को ध्यान रखते हुए, बिलासपुर शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शहर के विभिन्न मार्गो से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को विशेष समय पर ही परिवहन की अनुमति दिए जाने के साथ-साथ भारी वाहनों को शहर की सीमावर्ती बाईपास मार्गो से परिवहन करने की जानकारी दी गई,आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्रतिबंधित मार्ग में प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में नया माल गोदाम ट्रक संघ,पदाधिकारी,सदस्य उपस्थित रहे जिनमें  एस0 रात्रे, हरविंदर पल सिंह, शहनवाज खान, सुरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक बत्रा  मनप्रीत सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment