बलौदाबाजार। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत गुरुवार को विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सेम्हराडीह में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान का संदेश दिया गया, जिसमें ग्रामीणों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता का उदाहरण पेश किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। ग्रामीणों को कचरे का सही निपटान, घर स्तर पर सूखा कचरा अलग करना और सामुदायिक स्वच्छता बनाए रखने की जानकारी दी गई। स्वच्छता अपनाने और समुदाय को प्रेरित करने वाले स्वग्रहियों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जनपद सदस्य पवन साहु, सरपंच प्रमिला वर्मा, जनपद सीईओ फकीरचरण पटेल, जिला समन्वयक मुरलीकांत यदु पंचगण, सचिव और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
👉 इस अभियान ने साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयास और जागरूकता से गांवों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

Author: Deepak Mittal
