रायपुर में शासकीय विद्यालय का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। जिले के अभनपुर विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर (चंपारण) में पदस्थ बाबू मनोज कुमार ठाकुर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्रार्थी चन्द्रहास निषाद, निवासी ग्राम पारागांव, जो उक्त विद्यालय में शिक्षक हैं, ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के उपचार पर हुए चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन प्राचार्य कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। इस पर कार्यालय के बाबू मनोज कुमार ठाकुर ने एक लाख रुपये की स्वीकृत मेडिकल राशि जारी करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने गुरुवार 21 अगस्त को ट्रैप कार्रवाई आयोजित की, जिसके तहत आरोपी को प्रार्थी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment