(गौतम बाल बोदरे) : बिलासपुर : उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर द्वारा 10/09/2024 को शाम 5 बजे सत्र 2024-26 के लिए बी.एड. (द्विवर्षीय) विभागीय प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की गई है।
अंतरिम सूची 29/08/2024 को जारी की गई थी और दावे व आपत्तियों के लिए 05/09/2024 तक का समय दिया गया था।
प्राप्त दावे और आपत्तियों का समाधान कर विभाग के ई. एवं टी. संवर्ग तथा ई. एल. बी. और टी. एल. बी. संवर्ग से 75 शासकीय शिक्षकों का चयन किया गया है।



सभी चयनित शिक्षकों को 18/09/2024 तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर सभी मूल दस्तावेज और प्रवेश शुल्क प्रस्तुत कर प्रवेश लेना होगा।

Author: Deepak Mittal
