निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- आयुष्मान भारत आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य अमला द्वारा शनिवार को 578 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीयन किया गया।
कलेक्टर ने जिले के सभी 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन कराएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर ने बताया कि जिले में निर्धारित 35 हजार 245 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 04 हजार 312 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया जा चुका है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि इस योजना के तहत पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा।
