रायपुर। छत्तीसगढ़ में लाखों लोगों के लिए झटका देने वाली खबर सामने आई है। 1 सितंबर 2025 से राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से कैशलेश इलाज नहीं हो पाएगा। यह फैसला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने किया है, और वजह है — सरकार द्वारा अस्पतालों को महीनों से भुगतान नहीं किया जाना।
IMA के अनुसार, बीते 6 महीने से अधिक समय से अस्पतालों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत किए गए इलाज का पैसा नहीं मिला है, जिससे अस्पतालों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। अब उन्होंने कैशलेश सुविधा रोकने का निर्णय लिया है।
💥 इसका असर किन पर पड़ेगा?
-
गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों पर
-
उन लोगों पर जो सिर्फ आयुष्मान कार्ड के भरोसे इलाज करवाते थे
-
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हजारों लोगों पर
हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकार और IMA के बीच बातचीत से कोई समाधान निकल सकता है, लेकिन फिलहाल स्थिति गंभीर और चिंताजनक है।

Author: Deepak Mittal
