बालिकाओं के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालिकाओं के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा के मार्गदर्शन में रजत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एसएनजी महाविद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं को शारीरिक सुरक्षा के साथ ही मानसिक, सामाजिक और डिजिटल सुरक्षा आदि के संबंध में बताया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजू बाला शुक्ला ने बताया कि बालिकाओं को शारीरिक सुरक्षा जैसे छेड़छाड़, शोषण, हिंसा के प्रति सजग रहने, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास बनाए रखने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करने के साथ ही पास्को एक्ट, ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई। इस दौरान बाल विवाह के दुष्परिणामों के संबंध में बताते हुए जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता ओ.पी. चंद्राकर द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, बालक कल्याण समिति तथा बच्चों के शोषण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रजत दवे, सहायक अध्यापक बी के उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment