योगेश राजपूत गरियाबंद: जिला अग्रणी बैंक गरियाबंद के द्वारा ग्राम पंचायत खुर्शीपार में जनसुरक्षा अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यतः जनसुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, केसीसी लोन, क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, बैकिंग लोकपाल, सुकन्या समृद्धि, डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव इत्यादि बैकिंग योजना का जानकारी एफएलसी प्रेमलाल साहू, बैंक ऑफ बड़ौदा जिला अग्रणी बैंक द्वारा दिया गया। साथ ही साथ शिविर स्थल में बैंक मित्र द्वारा आधार पेमेंट एवं जनसुरक्षा के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का बीमा किया गया। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रिका बाई ध्रुव, पंच मोहिनी बाई, बैंक ऑफ बड़ौदा ,बैंक मित्र नूरजीत बिसेन, समर्पित संस्था से सीएफएल अजय सोनवानी ,हिना मेरी ,कृषि मित्र अमरीका ध्रुव , तरुणा ध्रुव ,पशु मित्र यशोदा ध्रुव एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142242
Total views : 8154899