विषय को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व गौरक्षकों ने किया एन एच 130 जाम
प्रशासनिक अमला पहुंचा घटनास्थल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- गुरुवार तड़के मुंगेली जिले के ग्राम किरना के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक भीषण और हृदयविदारक दुर्घटना हुई जब तड़के तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे 22 गौवंशों (मिली जानकारी अनुसार)को कुचल डाला, जिनमें 18 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वन्ही 04 अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घंटों तक घायल गौवंश सडक पर तड़पते रहे, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। यह दृश्य इतना भयावह था कि क्षेत्र में तनाव और गुस्से का माहौल बन गया।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा: “ये पहली घटना नहीं “
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ,गौ रक्षकों व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन व एन एच पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा-

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में कई मवेशी तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन हैं
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे बेसहारा पशुओं की मौजूदगी पर कोई भी प्रभावी और स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है सही रूप से गौशालाओं की समुचित व्यवस्था,न सड़क सुरक्षा संकेत, और न ही गति सीमा नियंत्रण,यंहा तक एन एच के कैमरे भी बंद पड़े हुए है साफ साफ सब कुछ सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ,गौरक्षकों ने किया एनएच 130 जाम
विषय को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ,गौरक्षकों ,व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 को जाम कर दिया उन्होंने गौवंश की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए।
उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही की मांग
गौवंशो लिए रेडियम बेल्ट की व्यवस्था
सड़क में बैठे गौ वँशो को निकटतम गौठान तक पहुंचाने के लिए साधन
सहित काफी उपयोगी मांगे रखी।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गौठान योजना’ का जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नजर नहीं आता। आसपास के क्षेत्रों में सही रूप से कोई गौठान नजर नहीं आता, जबकि इसके नाम पर लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अजय शतरंज, थाना सरगांव टीआई संतोष शर्मा अपनी टीम को लेकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे जंहा उन्होंने स्थिति नियंत्रित करते हुए दोषियों पे कार्यवाही करने मामले की गहनता से जांच करने की बात कही।
एनएच अधिकारी मानो आंखें मूंदे बैठे हुए हैं उन्हें दुर्घटनाओं से कोई लेना देना नहीं जगह-जगह उनके कैमरे बंद पड़े हुए हैं और न ही उनकी गाड़ियां रोड पर सुरक्षागत दृष्टिकोण को लेकर कहीं नजर आती है।
