बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात क्षेत्र में खौफ और आक्रोश दोनों फैला रही है।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षादूत तोड़का गांव का निवासी था, जिसे नक्सलियों ने लेंड्रा से अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बंद पड़े स्कूलों के दोबारा खुलने से नक्सली नाराज थे। इसी बौखलाहट में वे अब तक बीजापुर में 5 और सुकमा में 4, यानी कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या कर चुके हैं। ये सिलसिला न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था पर हमला है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
इस दर्दनाक घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और सुरक्षा बलों की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं, लेकिन स्थानीय लोगों में भय अब भी बरकरार है।

Author: Deepak Mittal
