मनाया गया अटल जी की जयंती, रोहराकला के अटल चौक में हुआ कार्यक्रम…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

पथरिया:- ग्राम पंचायत रोहराकला में स्थानीय अटल चौक में सुशासन दिवस भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती मनाया गया। जहाँ पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि गण और नागरिक गण उपस्थित रहे!


इस दौरान अटल जी के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर धूप बत्ती जलाकर उनका स्मरण किया, इस दौरान ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच और भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने उन्हें याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उनका सदैव हमारे प्रदेश के विकास के लिए ध्यान रहा है,

आने वाले दिनों में उन्हें प्रदेशवासी हमेशा याद रखेंगे।


इस दौरान सरपंच राजेंद्र साहू, छैल राकेश उप सरपंच, सचिव भागवत प्रसाद बघेल,पीला लाल साहू, भागबली साहू, जनी साहू, बलकरण निषाद, चोला साहू होमन, साहू चैतू यादव, विनोद गंधर्व, पुष्पा गंधर्व, लोकेश साहू, झुमुक लाल साहू, दीक्षित गंधर्व कोटवार, सरिता ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रिमा सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा साहू, अंजोरा ध्रुव, अन्य मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment