निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने अपनी एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय ने नीलम कौशिक को पीएचडी की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया।
नीलम ने बिलासपुर के शासकीय ई. राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. श्रीमती रीता बाजपेयी के कुशल मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
उनका शोध विषय “ए कम्परेटिव स्टडी ऑफ ट्रेस एलिमेंट्स एंड हैवी मेटल्स इन आयुर्वेदिक मेडिसिन्स ऑफ डिफरेंट ब्रांड्स” (विभिन्न ब्रांडों की आयुर्वेदिक दवाओं में ट्रेस तत्वों और भारी धातुओं की तुलनात्मक अध्ययन) रहा, जो स्वास्थ्य और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है।
यह उपलब्धि न केवल नीलम की कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों की उत्कृष्टता को भी दर्शाती है।नीलम नगर पंचायत सरगांव के वार्ड नंबर 06 की निवासी हैं। उनकी इस सफलता पर पति पुष्कर कौशिक, सास-ससुर भगवती एवं रामेश्वर कौशिक, माता-पिता निशा एवं परमेश्वर कौशिक सहित परिवारजन, नगरवासी तथा मित्रों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Author: Deepak Mittal









