विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पंचायत सभा कक्ष में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करना और यह सुनिश्चित करना था कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पहुंचे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, कृषि, जल संसाधन और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “विकास योजनाओं का सही क्रियान्वयन तभी संभव है जब निचले स्तर तक समन्वय और सक्रियता बनी रहे। जनता से सीधा संवाद करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के  लाभ से वंचित न रह जाए।” उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “सरकार की प्राथमिकता है कि हर योजनाएं पारदर्शी, सरल और प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचे। शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को लागू करने के लिए अधिकारियों को अधिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा।”

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आयुष्मान वय-वंदना योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी प्रदान किया गया। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि बुजुर्गों के लिए यह योजना जीवन रक्षा कवच के रूप में कार्य कर रही है। बैठक के दौरान अधिकारियों ने जिले में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति, बजट व्यय, अधूरी परियोजनाओं की बाधाएं, और समाधान के प्रस्ताव भी साझा किए। डॉ. रमन सिंह और विजय शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी फील्ड विजिट कर योजनाओं की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें। बैठक के अंत में अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि राज्य शासन की ओर से हर आवश्यक संसाधन और सहयोग दिया जाएगा, ताकि राजनांदगांव जिला समग्र विकास की दिशा में अग्रसर हो सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment