रायपुर में साजिश के तहत बसों में आगजनी, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में 5 बसें जलकर खाक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: राजधानी रायपुर के भटगांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में मंगलवार देर रात साजिश के तहत आगजनी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी पांच बसों में आग लग गई, जिससे सभी बसें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। घटना के बाद बस संचालकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात अचानक पार्किंग में खड़ी बसों से आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने पास खड़ी अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आगजनी का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिसमें बसें धू-धू कर जलती दिखाई दे रही हैं।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक पांचों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। प्रारंभिक तौर पर शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

आगजनी की इस घटना से बस संचालकों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वालों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment