Indian Army dog Phantom : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में चल रही एक ऑपरेशन के दौरान इंडियन आर्मी के बहादुर डॉग फैंटम ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. आतंकियों ने एक आर्मी वाहन पर हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अखनूर के पास के सुंदरबनी सेक्टर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
जैसे ही भारतीय सेना के जवान आतंकियों के करीब पहुंचे, फैंटम ने अपना कर्तव्य निभाते हुए दुश्मन की गोलियों का सामना किया और गंभीर रूप से घायल हो गए. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “फैंटम की वीरता, वफादारी और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.” इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया, और ऑपरेशन के दौरान हथियार और अन्य युद्ध-सामग्री भी बरामद की गई है. दो अन्य आतंकियों के अभी भी इलाके में छिपे होने की आशंका है.
सोमवार की सुबह शुरू हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ सुबह करीब 7:25 बजे शिवासन मंदिर के पास, जो बट्टल के जोगवान क्षेत्र में स्थित है, के आसपास शुरू हुई. आर्मी द्वारा बख्तरबंद BMP-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहनों को मुठभेड़ स्थल पर तैनात किया गया. आतंकियों ने सुबह लगभग 7 बजे एक आर्मी काफिले में शामिल एम्बुलेंस पर हमला किया था, जो अखनूर के खौर क्षेत्र में बट्टल के पास हुआ. यह स्थान जम्मू शहर से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
2022 में हुई थी पोस्टिंग
फैंटम, जो एक पुरुष बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल का डॉग था, को विशेष रूप से आक्रमण कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया था. उसे 12 अगस्त 2022 को पोस्ट किया गया था और मेरठ के RVC सेंटर से भेजा गया था. आर्मी के डॉग्स को ऐसी विशेष तकनीकों और उपकरणों से लैस किया जाता है, जिससे वे दुश्मन की गतिविधियों पर नज़र रख सकते हैं और घातक परिस्थितियों में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं. फैंटम की कुर्बानी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना के ये चार-पैर वाले योद्धा भी देश के लिए किसी से कम नहीं हैं.
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146837
Total views : 8162053