![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/11/In-Chhattisgarh-the-minimum-temperature-fell-by-six-degrees-in-three-days-Balrampur-was-the-coldest-qxpfposiguakuuasyrbk2yiw2zjzmgkt9v3ibjcs6o.jpg)
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-150x150.jpg)
छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाएं करने लगी परेशान ,बलरामपुर में 8 डिग्री तक गिरा पारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सरगुजा संभाग को छोड़कर अन्य जगहों पर तापमान में कमी नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है। सरगुजा में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।