जे के मिश्र ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के खमतराई मुरूम खदान क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। आपसी रंजिश के चलते दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है।
वहीं वारदात को अंजाम देकर फरार हुए 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
मुरूम खदान खमतराई में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गाली-गलौच शुरू हो गई, उसके बाद एक पक्ष के युवक ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर दूसरे पक्ष के एक युवक को ताबड़तोड़ चाकू मार दिया।
आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए युवक पर भी चाकू से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सिम्स लेकर गई, जहां उनका इलाज जारी है।