जे के मिश्र जिला ब्यूरो चीफ ,नवभारत टाइम्स,24*7in बिलासपुर
बिलासपुर— नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी ने बिलासपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए अपने शहर अध्यक्ष खगेश चंद्राकर को उम्मीदवार घोषित किया है। जानकारी के अनुसार, खगेश चंद्राकर सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बीते दिनों पार्टी ने पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की थी और अब महापौर पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। इस अवसर पर खगेश चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। सड़कों की हालत खराब है, पानी और बिजली की आपूर्ति भी अव्यवस्थित है।
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इन समस्याओं के समाधान के लिए जनता के बीच विकल्प के रूप में आई है। पार्टी को जनता का व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद है। खगेश चंद्राकर ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता लंबे समय से जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं, और इसी का लाभ आगामी चुनावों में मिलने की संभावना है।