Delhi Train Status: सर्दी का सितम जोरों पर है और देश के कई हिस्सों में आज भी कोहरे की समस्या है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में तापमान 0 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
इसके कारण यहां बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिसका असर उत्तर भारत के राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में भी हल्की बारिश हुई है, जिससे मार्ग ठिठुर गए हैं। इस स्थिति में भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें लेट चल रही हैं। यात्रियों को इससे काफी परेशानी हो रही है।
दरअसल आज सुबह करीब 18 राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला, जिसमें दिल्ली भी शामिल है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धुंध का सबसे ज्यादा असर दिखा। दिल्ली में विजिबिलिटी घटने से 25 ट्रेनें और कुछ फ्लाइट्स लेट हुईं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तर भारत में बर्फबारी और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
देरी से चल ट्रेनों की लिस्ट देखिये
– ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस: 6 घंटे से अधिक देरी
– ट्रेन नंबर 12414 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 8 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस: 3 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 15743 फरक्का एक्सप्रेस: 2.5 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 22437 हमसफर एक्सप्रेस: 2.5 घंटे से अधिक देरी
– ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: 2.5 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 12571 हमसफर एक्सप्रेस: 1 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस: 2 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस: 0.5 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 14207 पद्मावत एक्सप्रेस: 3 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस: 2.5 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 15273 जानकी एक्सप्रेस: 0.5 घंटे की देरी
– ट्रेन नंबर 12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 1.5 घंटे की देरी
ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस: 3.5 घंटे की देरी
रेलवे ने दी यात्रियों को सलाह,स्टेशन पर अंतिम मिनट में जाने से बचें
रेलवे विभाग यात्रियों को भूल न मानने की सलाह दे रहा है और उन्हें अपडेट से अवगत रहने का आह्वान कर रहा है। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाई गई विशेष व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। रेलवे विभाग का कहना है कि यात्रा के पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने के लिए ऑनलाइन या होटल काउंटर से जानकारी लें। यदि आपकी ट्रेन लेट है, तो स्टेशन पर अंतिम मिनट में जाने से बचें। सुरक्षा के लिए बचत का यात्रा इन्सुरेंस लें या रेसर्वेशन को रद्द करने का विचार करें।