चरथं भिक्खव्वे चारिकं, बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय का संदेश लेकर पहुंची धम्म यात्रा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दमोह (बालाघाट) बालाघाट जिला बौध्द संघ के जिलाध्यक्ष आयुष्मान सचिन मेश्राम के नेतृत्व मे चरथं भिक्खव्वे चारिकं, बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय का संदेश लेकर आज प्रज्ञा दीप बुध्द विहार दमोह मे पूज्य भिक्खु संघ की धम्म यात्रा पहुंची! जहाँ भिक्खु संघ का पुष्प वर्षा से वंदन करते हुए रैली निकाली गयी! इस दौरान उनके द्वारा लोक कल्याण एवं समस्त ग्रामवासियों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया गया! यह धम्म रैली भारतीय संविधान निर्माता डां बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ों की तादाद मे उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा फलाहार व स्वल्पाहार का दान ग्रहण करके, प्रज्ञा दीप बुध्द विहार दमोह पूजा स्थल मे भिक्खु संघ द्वारा त्रिशरण व पंचशील देकर, तथागत की ध्यान साधना एवं धम्मदेशना से दुख मुक्ति का मार्ग बताकर सभी के सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया गया!

दान पारमिता के तहत बालाघाट बौध्द संघ के द्वारा विहार को तथागत की प्रतिमा भेट की गई ,वही दूसरी ओर अनुयायीयो द्वारा भिक्खु संघ को दान देकर पुन्यार्जन प्राप्त किया गया ! कार्यक्रम को सफल बनाने मे आयुष्मान एस. आर. उके, सुमरन लाल खोब्रागढे, पाण्डूलाल रामटेके,हरिशंकर भेलावे, दिलीप रामटेके,तेजलाल उके, ममता भौतेकर,कविता रामटेके, रीना बोरकर, प्रमीला परषोत्तम रामटेके, सुन्दरलाल खोब्रागढे, छबिलाल कोल्हेकर, संतकुमार रामटेके, सविता रामटेके, आशीष उके, जितेन्द्र रामटेके, ममता वाहने मेम, सुरेश पाटिल, संदीप खोब्रागढे, अशोक उके, रूपेश खरोले, संगीता ताई उके, ममता खोब्रागढे,,अचानकपुर से अशोक मेश्राम, राजेन्द्र मेश्राम, गिरधर मेश्राम , सुरेन्द्र मेश्राम, पवन ताई सूर्यवंशी सहित डां आम्बेडकर मण्डल, रमाताई महिला मंडल, नवयुवक मण्डल दमोह एवं बौध्द समाज समता सैनिक परिक्षेत्र झामुल , अचानकपुर, मंजगांव, कचनारी, बहेराभाटा, सालेटेकरी का सराहनीय योगदान रहा! आयुष्मान एच. आर. रानाडे जी के द्वारा धम्मयात्रा का उदेश्य बताते हुये आभार व्यक्त किया गया! कार्यक्रम का सफल मंच संचालन करते हुये अंत मे एस. आर. उके ने पूज्य भिक्खु संघ से सबके ओर से क्षमायाचना की गई ! तत्पश्चात् धम्मयात्रा की बिदाई मंलाजखण्ड के लिये करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *