सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार, 3000 रुपये व 52 ताश पत्तियां जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: दिनांक 13.12.2024 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ (निषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत यादव मोहल्ला, टिकरापारा में जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  अक्षय प्रमोद के मार्गदर्शन में की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यादव मोहल्ला, टिकरापारा में कुछ व्यक्ति ताश की पत्तियों से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके कब्जे से कुल 3000 रुपये नकद और 52 ताश की पत्तियां जब्त की गईं। आरोपियों द्वारा ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेला जा रहा था, जिससे उन पर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विनोद कश्यप पिता स्व. सुनील कश्यप (उम्र 34 वर्ष) – निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर (छ.ग.)
  2. संजय मानिकपुरी पिता मुन्ना मानिकपुरी (उम्र 28 वर्ष) – निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर (छ.ग.)
  3. अनिश उर्फ कर्य साहू पिता रामू साहू (उम्र 22 वर्ष) – निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर (छ.ग.)
  4. लक्की गुप्ता पिता प्रनोद गुप्ता (उम्र 30 वर्ष) – निवासी कृष्णा नगर साव धर्मशाला जुना, बिलासपुर, थाना सिटी कोतवाली (छ.ग.)
  5. मनीष छाबड़ा पिता अमरलाल धामका (उम्र 27 वर्ष) – निवासी गांधी भीक बाला, सिटी कोतवाली, बिलासपुर (छ.ग.)

पुलिस टीम का योगदान: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में सउनि कृष्ण कुमार यादव, गोकूल जांगडे, लगन खाण्डेकर, टकेश साहू, अमित सिंह, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कौशिक और उपेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यवाही के द्वारा पुलिस ने जुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *