बिलासपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को मुंगेली जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनिमेष श्रीवास्तव (उम्र 23 वर्ष), निवासी ठाकुर देव मंदिर के पास, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली है। उसे 09 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
पीड़िता ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 04 नवंबर 2024 को सुबह लगभग 8 बजे, जब वह स्कूल पढ़ाने जा रही थी, तो रास्ते में मध्यनगरी चौक के पास आरोपी ने उसका पीछा किया और जबरदस्ती बुरी नियत से अभद्रता की तथा छेड़छाड़ की। मना करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में दिनांक 06 दिसंबर 2024 को अपराध क्रमांक 588/24 धारा 354, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुंगेली जिले में दबिश दी गई और आरोपी अनिमेष श्रीवास्तव को ठाकुर देव मंदिर के पास, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में उनि सीता साहू, नुरूल कादिर, धिरेन्द्र सिंह, संजय श्याम और गोकूल जांगडे का विशेष योगदान रहा।